श्रावस्ती में कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला युवती का शव,जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश :  श्रावस्ती जिले के खजुहा झुनझुनिया के मजरा बेलवा निवासी युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसका शव कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला.ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची भिनगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

 

भिनगा क्षेत्र के ग्राम खजुहा झुनझुनिया के मजरा बेलवा निवासी चिनकू प्रसाद वर्मा की चार वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. चिनकू की पत्नी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदार के घर गई थीं.घर पर उनकी पुत्री अंजनी वर्मा (20) अपने भाई दशरथ सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ थी। रोज की तरह रात खाना खाकर अंजनी अपने कमरे का दरवाजा बंद कर सोई हुई थी.

 

सुबह काफी देर तक अंजनी कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार के लोगों ने आवाज दी.अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिवार के लोगों ने दीवार में बने होल से देखा तो अंजनी का शव मां की साड़ी के फंदे के सहारे लटक रहा था.

 

इसकी सूचना दशरथ ने मां सहित ग्राम प्रधान दिनेश यादव को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची भिनगा पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.अंजनी वर्मा तीन भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। बाकी बहनों का विवाह हो चुका है.युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

Advertisements
Advertisement