विदेश जाकर पता चला कि 11 साल में आपने क्या कमाया? जब पीएम मोदी से बोले कांग्रेस नेता

विदेश से लौटे सर्वदलीय डेलिगेशन में शामिल कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने कल (मंगलवार) प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान उनकी खूब तारीफ की. सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण भारत से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी से कहा कि आपने पिछले 11 साल में अपने विदेश यात्रा में क्या कमाया, ये हमें अपनी यात्रा के दौरान वहां जाकर एहसास हुआ.

वहीं, एक दूसरे नेता ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि भविष्य में भी अलग-अलग मुद्दों पर इस तरह का डेलिगेशन भेजना चाहिए. पीएम मोदी ने भी पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विदेशों में जोरदार तरीके से देश का पक्ष रखने के लिए इन सभी नेताओं की तारीफ की.

सर्वदलीय डेलिगेशन में कांग्रेस के 5 नेता

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार की शाम 7 सर्वदलीय डेलिगेशन के सदस्यों से मुलाकात की थी, जिन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी दुनिया में पाकिस्तान को बेनकाब किया और भारत के रुख को सबके सामने रखा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय डेलिगेशन ने 33 देशों का दौरा किया था. सर्वदलीय डेलिगेशन में कांग्रेस के पांच नेता- शशि थरूर, मनीष तिवारी, अमर सिंह, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा शामिल थे.

भारत ने 33 देशों में डेलिगेशन भेजा था

भारत ने अलग-अलग देशों में सर्वदलीय डेलिगेशन भेजा था. सर्वदलीय डेलिगेशन ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया. जिन सात सांसदों ने डेलिगेशन का नेतृत्व किया, उनमें बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस से शशि थरूर, JDU से संजय कुमार झा, BJP से बैजयंत पांडा, DMK से कनिमोझी करुणानिधि, NCP-SP से सुप्रिया सुले और शिंदे शिवसेना से श्रीकांत शिंदे शामिल थे.

7 मई को हुई थी ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत (7 मई) की थी. इसके जरिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे.

Advertisements
Advertisement