Left Banner
Right Banner

बेगूसराय में दिल दहला देने वाली वारदात, हत्या के बाद 10वीं की छात्रा को कब्रिस्तान में बांस से लटकाया

बिहार के बेगूसरया में दिनदहाड़े एक 10वीं की छात्रा को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसके शव को कब्रिस्तान के अंदर बांसवारी (बांसों का झुरमुट) में बांस से लटका दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका की पहचान 16 वर्षीय नाजनी परवीन के तौर पर हुई है.

बताया जा रहा है कि नाजनी परवीन बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे घर से शौच के लिए गई थी. जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. इस दौरान गांव के  कुछ लोगों ने नाजनी का शव कब्रिस्तान में एक बांस से लटका देखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा को निर्मम तरीके से हत्या की गई.

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि हत्या के बाद शव को लटकाया गया है. इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या करके शव को बांस से लटकाया है. उसके शरीर पर चोट के निशान था और उसकी लाश का आधा हिस्सा जमीन से छू रहा था, जिससे लग रहा है कि उसे मारकर लटकाया गया है.

इस घटना के बाद गांव में गुस्से का माहौल है, ग्रामीण जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों को शांत कराया और FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया. बताया जा रहा है कि मंझौल के DSP खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement