गोंडा: भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जिले के पार्टी अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह कार्रवाई उस आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद की गई है, जिसमें अमर किशोर कश्यप एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 12 अप्रैल को बीजेपी कार्यालय गोंडा में हुए एक घटनाक्रम से जुड़ा है, जो 25 मई को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश नेतृत्व हरकत में आया और अमर किशोर कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया.
हालांकि कश्यप ने जवाब जरूर दिया, लेकिन पार्टी नेतृत्व उनके स्पष्टीकरण से असंतुष्ट रहा। प्रदेश कार्यालय से जारी पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि, “आपका कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।” इसी आधार पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
कश्यप ने मीडिया के सामने सफाई दी थी कि वीडियो में दिख रही महिला कार्यकर्ता को चक्कर आ गया था और उन्होंने सिर्फ उसे सहारा दिया था। बावजूद इसके, वायरल वीडियो से उपजे विवाद और जनता की तीखी प्रतिक्रिया के चलते पार्टी ने अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए सख्त फैसला लिया.
अब देखना यह है कि इस विवाद के बाद जिले में भाजपा संगठन की साख पर क्या असर पड़ता है और नया जिलाध्यक्ष कौन होगा.