Left Banner
Right Banner

जशपुर: दिव्यांग सूरजनराम को ट्राईसाइकिल मिलने से अब आवाजाही हुई आसान, आयुष्मान योजना का भी मिल रहा लाभ

समाज कल्याण विभाग के निःशुल्क ट्राईसाइकिल का लाभ लेकर जशपुर विकास खंड के ग्राम हर्राडीपा निवास सूरजनराम को अब कही भी आने जाने में आसानी हो रही है. उन्होंने बताया कि पहले आने जाने के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ता था ट्राई साइकिल मिलने के बाद स्वयं आत्मनिर्भर बन गए हैं.

उन्होंने बताया कि उनका राशनकार्ड बन गया है और प्रत्येक माह राशन मिलता है. उनका आयुष्मान कार्ड भी बन गया है और दिव्यांग पेंशन का भी लाभ मिल रहा है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है. उन्होंने बताया कि दिव्यांग जनों के लिए ट्राईसाइकिल बहुत उपयोगी और सहायक होता है. व्यक्ति अपने दैनिक कार्य जैसे स्कूल जाना, कार्यालय‌  बाजार के कार्य को आसानी से कर लेता है और समाजिक कार्यक्रम में भी शामिल हो जाता है.

सायकल चलाने से शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है. व्यक्ति का आत्मनिर्भरता के साथ आत्मविश्वास और आत्मसम्मान भी बढ़ता है. व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार हाथ वाला ट्राई साइकिल बैटरी वाला ट्राईसायकल और तीन पहिया वाला ट्राईसायकल चलाकर अपना काम आसानी से कर सकता है.

Advertisements
Advertisement