Left Banner
Right Banner

मुंबई: BSP सांसद को भरे मंच पर महिला ने मार दिया थप्पड़, लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से थी नाराज

महाराष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक में बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. महिला कार्यकर्ता ने बसपा सांसद रामजी गौतम को बैठक के बीच में थप्पड़ जड़ दिया.

यह घटना बुधवार को दादर में हुई. बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को महाराष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक में एक महिला कार्यकता ने मंच पर थप्पड़ मार दिया. जिस महिला कार्यकर्ता ने सांसद को थप्पड़ मारा है, उसका नाम नीमा मोहारकर है, जो भंडारा की रहने वाली है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही उसे पार्टी से भी निकाल दिया गया है.

कहा जा रहा है कि वह हाल ही में हुए संसदीय चुनाव में उसे भंडारा-गोंडिया से टिकट नहीं दिया गया था, जिस वजह से वह नाराज थी. दरअसल बताया जा रहा है की हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे की वजह से कार्यकर्ता उनसे काफी नाराज हैं. इस दौरान महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील डोंगरे को भी हटाने के नारे लगाए गए.

इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि बैठक के दौरान मंच पर सांसद सहित अन्य गणमान्य लोगों से एक-एक कर कार्यकर्ता मिल रहे हैं. इस बीच यह महिला कार्यकर्ता भी मंच पर पहुंची और सांसद को अचानक से थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना से सभी हैरान हो गए. अभी इस मामले पर आधिकारिक तौर पर किसी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

कौन हैं रामजी गौतम?

रामजी गौतम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (खीरी) के रहने वाले हैं. 1980 के दशक के आसपास वह बसपा में शामिल हुए थे. पार्टी ने उन्हें बांदा का कोऑर्डिनेटर बना दिया. बाद में कई जिलों की भी जिम्मेदारी सौंपी. उन्हें 2018 में पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था.

Advertisements
Advertisement