Left Banner
Right Banner

जशपुर: प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से फूलोबाई को मिला पक्का आवास

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत जशपुर जिले के दूरस्थ अंचल में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को अब पक्के मकान का लाभ मिल रहा है. इसी क्रम में विकासखंड बगीचा की ग्राम पंचायत पंड्रापाठ की फूलोबाई को योजना के तहत पक्का आवास स्वीकृत हुआ, जो अब बनकर तैयार हो चुका है. वर्षों तक कच्चे घर में कठिन जीवन जीने वाली फूलोबाई के लिए यह सिर्फ मकान नहीं, बल्कि उनके वर्षों पुराने सपनों का महल है.

फूलों बाई बताती हैं कि “बरसात में छत टपकती थी और हमेशा जहरीले जीवों का डर सताता था. लेकिन जब से यह पक्का आवास बना है तब से में चैन से सो पाती हूँ. मेरे जीवन में यह पहली बार है कि खुद का मजबूत और सुरक्षित घर है.” फूलोबाई ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह घर उनके लिए सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की पहचान बन चुका है.

Advertisements
Advertisement