Left Banner
Right Banner

दर्दनाक हादसा: सर्विस सेंटर कर्मचारी की करंट लगने से मौत, पंखे से चिपका हुआ मिला शव

सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित ग्रीन वास सर्विस सेंटर में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा सामने आया. यहां कार्यरत 40 वर्षीय इंद्रजीत की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के हीरापुर मचहटी लेबुआ गांव निवासी इंद्रजीत पिछले चार वर्षों से इस सर्विस सेंटर में कार धुलाई का कार्य कर रहा था और सेंटर परिसर के भीतर ही एक कमरे में रहता था.

गुरुवार सुबह जब वह देर तक बाहर नहीं आया, तो सेंटर के मालिक आलोक सिंह ने उसके कमरे की ओर गया. जहां इंद्रजीत फर्श पर गिरा हुआ मिला और उसका शरीर पंखे से चिपका हुआ था. आलोक सिंह ने उसे पंखे से अलग किया, लेकिन तब तक इंद्रजीत की मौत हो चुकी थी.

सेंटर के मालिक ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे एक ग्राहक अपनी गाड़ी धुलवाने के लिए आया था. जब हॉर्न की आवाज पर भी इंद्रजीत बाहर नहीं आया, तब उन्होंने बताया और जानकारी दी.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement