Left Banner
Right Banner

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, सामान जलकर खाक बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

दुर्ग जिले में 11 जून की रात एक मकान में आग लग गई। सिकोला बस्ती वार्ड नंबर 15 के रहने वाले संतोष मोडघरे के घर की घटना है। आग से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक आग शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। घर में सभी लोग टीवी देख रहे थे तभी देखे की आग लग गई। आग जब तेज हो गई तो घर के लोगों ने शोर मचाया। मोहल्ले के लोग दौड़े और सबसे पहले घर के लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया। इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया, जो डेढ़ घंटे बाद बुझी।

फायर ब्रिगेड टीम के मुताबिक, बुधवार रात 8.30 बजे उन्हें सूचना मिली की सिकोला बस्ती स्थित के घर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की एक टीम को रवाना किया गया।

टीम मौके पर पहुंची और एक गाड़ी पानी की मदद से डेढ़ की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड टीम का कहना है कि यदि यही घटना देर रात 12 के बाद होती तो बड़ी अनहोनी घर सकती थी।

मकान मालिक से पूछताछ

रात 10 बजे आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों ने पूरे घर को चेक किया कहीं को चिंगारी रह ना गई हो, उसके बाद टीम फायर ब्रिगेड के साथ रवाना हो गई। इधर मोहन नगर पुलिस आग का कारण जानने के लिए मकान मालिक और परिजनों से पूछताछ कर रही है। आग से घर के अंदर रखा कूलर, फ्रिज, बेड, सोफा और अन्य सामान जल सकते थे।

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement