रीवा में सनसनीखेज वारदात: ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, लाखों रुपये लेकर भागे 3 नकाबपोश…इलाके में घेराबंदी

रीवा: गढ़ थाना अंतर्गत घुमा कटरा गांव में बुधवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बीरबल साकेत के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मुरैना जिले का निवासी था. वह खेत समतलीकरण का कार्य करने के लिए रीवा आया हुआ था.

जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त हमलावरों ने बीरबल साकेत से करीब डेढ़ लाख रुपये लूटे और फिर देशी तमंचे से गोली मार दी. गोली लगते ही बीरबल की मौके पर ही मौत हो गई. चश्मदीदों के अनुसार, तीन नकाबपोश युवक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

बीरबल के बेटे अजीत कुमार साकेत ने बताया कि वह पास ही सो रहा था. जैसे ही उसने अपने पिता की चीख सुनी, वह दौड़कर मौके पर पहुंचा. वहां उसने देखा कि बदमाश उसके पिता को घेरकर खड़े हैं. रोकने की कोशिश में उसकी बदमाशों से हाथापाई भी हुई, लेकिन तीनों हमलावर भाग निकले. अंधेरे और नकाब की वजह से अजीत हमलावरों को पहचान नहीं सका.

पुलिस ने शुरू की जांच, इलाके की घेराबंदी

घटना की सूचना मिलते ही गढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया. गांव के सरपंच ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि हत्या में तीन अज्ञात लोग शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में लूट की आशंका सामने आ रही है, लेकिन पुलिस रंजिश की संभावना को भी नज़रअंदाज़ नहीं कर रही है. मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही गई है.

Advertisements
Advertisement