सहारनपुर में विशाल प्रधान सम्मेलन: पंचायतों की समस्याओं पर हुई चर्चा, सौंपी गई मांगों की सूची

Uttar Pradesh: सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के द्वारा विशाल प्रधान सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें प्रधानों के सामने आने वाली समस्याओं को सुना गया. अखिल भारतीय पंचायत परिषद सहारनपुर के जिला अध्यक्ष अनुज चौधरी ने कहा कि प्रधानों के सामने अनेक कठिनाई आ रही है जिनके बारे में उन्होंने अवगत कराया है जिसका समाधान कराया जाएगा.

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादोन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे उन्होंने सभी प्रधानों की समस्याओं को सुना उसके बाद कमिश्नर सहारनपुर को ज्ञापन सोपा गया. जिसमें प्रधानों की विभिन्न मांगों को एवं समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया है.

मुख्य अतिथि ने कहा कि जल्दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर प्रधानों की समस्याओं को दूर कराया जाएगा. जिससे प्रधान गांव का विकास कर सके कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ो की संख्या में प्रधान इकट्ठा हुए थे.

Advertisements
Advertisement