Left Banner
Right Banner

पुरानी रंजिश में मारपीट: बदमाशों ने युवक के हाथ-पैर तोड़े, अस्पताल में भर्ती

सीधी: जिले के तेंदुआ गांव में पुराने विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इस हमले में पीड़ित व्यक्ति के दोनों हाथ और पैर टूट गए हैं. उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

घटना के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने मिलकर पीड़ित पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. पीड़ित की हालत को देखते हुए उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

मामले की जानकारी मिलते ही जमोड़ी थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और आगे की जांच कर रही है.

जमोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि यह हमला आपसी पुरानी रंजिश के चलते हुआ है. मामले में संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement