Left Banner
Right Banner

जशपुर: डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार हेतु आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को प्रोत्साहित करने एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष डॉ. खूबचंद बघेल, कृषक रत्न पुरस्कार प्रदान दिया जाता है. इस वर्ष भी 2025 का पुरस्कार वितरण राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले राज्योत्सव में किया जाएगा. इस संबंध में कृषकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है. इच्छुक कृषक जो खेती में नवाचार, जैविक कृषि, उत्पादन में वृद्धि, कृषि यांत्रिकीकरण या जल संरक्षण के साथ साथ कृषि के अन्य क्षेत्रों में उल्लेखित योगदान दे रहे हैं. वे इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में उप संचालक कृषि ने जिले के समस्त इच्छुक कृषकों से अपील कि है की वे निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना आवेदन प्रस्तुत करें. आवेदन पत्र एवं आवेदन की प्रक्रिया आवश्यक अर्हताएं एवं अन्य जानकारी संबंधित विकासखंड कृषि कार्यालयों या उपसंचालक कृषि कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है.

Advertisements
Advertisement