Ahmedabad Plane Crash: पिता ने रिक्शा चलाकर पढ़ाया, कंपनी ने भेजा लंदन… पहली बार फ्लाइट में बैठी पायल की दर्दनाक कहानी

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान AI-171 गुरुवार को क्रैश हो गया. इस विमान हादसे में अब तक बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पुष्टि की है कि विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू में से अब तक सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया है. ऐसे में विमान में सवार हुआ हर व्यक्ति की अलग- अलग कहानियां सामने आ रही हैं . पायल खटीक नाम की एक लड़की की भी इस विमान दुर्घटना में मौत हुई है.

मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले और गुजरात के हिम्मतनगर में व्यवसाय करने वाले खटीक परिवार की बेटी पायल एक निजी कंपनी में काम करती थीं. वह कंपनी की ओर से लंदन जा रही थीं और पहली बार फ्लाइट में बैठी थीं. पायल के पिता सुरेशभाई खटीक ने लोडिंग रिक्शा चलाकर बेटी को पढ़ाया था और अच्छी नौकरी के मुकाम तक पहुंचाया था.

उन्होंने बेटी को सपनों की उड़ान के पंख तो दिए लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. पायल अहमदाबाद से लंदन जा रही जिस फ्लाइट में बैठी थीं, वह भयंकर दुर्घटना का शिकार हो गई. पायल की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. सुरेशभाई आज भी रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी बेटी के साथ ऐसा हो जाएगा.

बता दें कि गुरुवार दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही विमान क्रैश हो गया और मेघानी नगर में पहले बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकराया, इसके बाद अतुल्यम हॉस्टल से टकरा गया. इसके चलते विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. चारों तरफ धुआं और मलबा बिखर गया. चीख पुकार मच गई. इस हादसे में अब तक सिर्फ एक व्यक्ति जीवित पाया गया है.

Advertisements
Advertisement