देसी कपल का हनीमून Video हुआ वायरल, नई नवेली दुल्हन को देख यूजर बोले- ऐसी वाइफ के लिए तो…

हिमाचल प्रदेश का मनाली, हनीमून के लिए कई कपल्स की पहली पसंद है. कई कपल शादी के बाद यहां हनीमून के लिए पहुंचते हैं और हसीन वादियों में रोमांस का लुत्फ उठाते हैं. ऐसे ही एक कपल शादी के बाद पिछले हफ्ते हनीमून के लिए मनाली पहुंचा. लेकिन उनका एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यूजर्स ने इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वायरल हुए वीडियो में दुल्हनिया लाल रंग की ड्रेस पहने बैड पर बैठी दिखी. बेड पर सफेद चादर बिछी है और उसे खूब साले गुलाब के फूलों से सजाया गया है. तभी पति उसे एक गिफ्ट देता है, जिसे देख दुल्हन खुशी से झूम उठती है. वायरल वीडियो में दिख रहे कपल का नाम अंजलि और चंदन है. इस वीडियो को खुद अंजली साहू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

अंजलि और चंदन पिछले हफ्ते अपने हनीमून पर मनाली गए थे. वहां उन्होंने एक होटल बुक किया. कमरे को हनीमून के लिहाज से बहुत ही अच्छी तरह से सजाया गया था. बेड पर रंग-बिरंगे फूल भी नजर आए. बेड पर फूलों से एक दिल भी बनाया गया था. वीडियो में दिखा, दुल्हन रेड कलर की ड्रेस पहने फूलों से सजे बेड पर बैठी है. थोड़ी देर बाद हाथों में एक गिफ्ट लिए उसका पति आया. पत्नी ने फिर जैसे ही गिफ्ट खोला, उसके होश उड़ गए. क्योंकि पति ने उसे आईफोन गिफ्ट के तौर पर दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Sahu (@anjali.sahu3)

2 लाख 85 हजार बार देखा गया वीडियो

आईफोन देखते ही पत्नी खुशी से झूम उठी और पति को थैंक्स बोलने लगी. इस वीडियो को पत्नी ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- थैंक्यू सो मच हबी. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गया. वीडियो को अब तक 2 लाख 85 हजार यूजर्स देख चुके हैं. कई यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं. एक ने लिखा- ऐसी वाइफ के लिए तो सब कुछ कुर्बान. दूसरे ने लिखा- मुझे तो ऐसा गिफ्ट देने के लिए लोन लेना पड़ेगा. तीसरे ने लिखा- इसमें कौन सी बड़ी बात है. आईफोन ही तो है. अन्य यूजर ने लिखा- कितनी लकी है ये दुल्हन.

Advertisements
Advertisement