पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद अमेरिका की सियासी हवा रिपलब्लिकन नेता के पक्ष में बहने लगी है. इसका एक नजारा इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है. ट्रंप के समर्थन में आई इस भीड़ ने भी अपने नेता की तरह दाएं कान में पट्टी लगाकर उनका साथ दिया. दरअसल, हमले के बाद ट्रंप अपने कान में लगी चोट के कारण बंधी पट्टी के साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें हौसला देने के लिए लोगों की भीड़ भी इसी लुक में नजर आ रही है. ट्रंप के समर्थक इसे नया फैशन ट्रेंड बता रहे हैं.
भीड़ ने ‘फाइट-फाइट’ का लगाया नारा
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हमले के बाद अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है. इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके कान में एक पट्टी बंधी थी. ट्रंप को देखते ही समर्थकों ने ‘USA-USA’ के नारे लगाए. साथ ही हवा में मुट्ठी लहराते हुए लोग ‘फाइट-फाइट’ कहते नजर आए. दरअसल, शनिवार को गोली लगने के बाद ट्रंप ने भी हवा में हाथ लहाकर फाइट-फाइट कहा था.
‘हर कोई इसे अपनाएगा’
ट्रंप के कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.एक वीडियो में देखा जा सकता है उनके समर्थक इस नए लुक की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि जल्द ही पूरी दुनिया में लोग इसे अपनाएंगे और अब यूएस में यह एक नया ट्रेंड है.
बता दें 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ था. पेनसिल्वेनिया में जब वह एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तभी 20 वर्षीय एक बंदूकधारी ने उनपर फायरिंग की थी. इस हमले में एक गोली उनके दाहिने कान में लगी थी. हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया था.