भिलाई के शिवम हाईटेक में लगी भीषण आग, बीएसपी को टाइटेनियम सप्लाई करती है कंपनी

भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई के शिवम हाईटेक में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में रखे टाइटेनियम धातु में भीषण आग लगी. कंपनी विदेश से इंपोर्ट कर बीएसपी को टाइटेनियम सप्लाई करती है. फैक्ट्री में आग लगने का कारण अज्ञात है.

संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही है. फायरब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. संचालक ने इस करोड़ों रुपये के नुकसान की जानकारी दी है. यह मामला जामुल थाना क्षेत्र का है.

Advertisements
Advertisement