राजस्थान: इस जिले की पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’: बदमाशों की हुई धरपकड़

डीडवाना-कुचामन: अपराधियों की धरपकड़ और कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डीडवाना-कुचामन जिले में गुरुवार को पुलिस ने एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया. यह अभियान पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में और जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों की निगरानी में आयोजित किया गया.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ऐरिया डोमिनेशन के तहत चलाए गए इस अभियान के दौरान जिले भर के थानों से कुल 37 पुलिस टीमें गठित की गईं, जिन्होंने अलसुबह से ही 137 विभिन्न स्थानों पर दबिशें दीं। अभियान का उद्देश्य वांछित अपराधियों की धरपकड़, स्थायी वारंटों का निस्तारण और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसना रहा.

अभियान के मुख्य बिंदु:

अभियान के दौरान 03 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

30 स्थाई वारंटी/पीओ/मफरूर व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

07 प्रकरण स्थानीय अधिनियमों के अंतर्गत दर्ज किए गए, जिनमें 5 प्रकरण आबकारी अधिनियम, 1 एनडीपीएस एक्ट तथा 1 अन्य अधिनियम शामिल है.

53 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई इंसदादी कार्रवाई

इस सघन और योजनाबद्ध अभियान के चलते जिलेभर में पुलिस की सक्रियता बढ़ी और आमजन के बीच सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ। विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई दबिशों ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए.

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि,“जिले में अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के विशेष अभियान समय-समय पर आगे भी जारी रहेंगे. पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है.”

अभियान की सफलता से जहां पुलिस विभाग को बड़ी उपलब्धि मिली है, वहीं आमजन ने भी इसे सराहनीय कदम बताते हुए पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है.

Advertisements
Advertisement