रायगढ़ कलेक्टर बंगला घेरने देर रात पहुंचे सैकड़ों लोग:मरीन ड्राइव निर्माण पर फूटा गुस्सा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कयाघाट केलो तट पर मरीन ड्राइव का निर्माण होना है। जिसे लेकर नगर निगम ने कयाघाट क्षेत्र के 295 मकान मालिकों को नोटिस जारी किया था। 12 जून को इस नोटिस का अंतिम दिन था। इसके विरोध में शुक्रवार की रात बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कलेक्टर निवास का घेराव करने पहुंच गए।

जहां अभी रात में काफी संख्या में लोग कलेक्टर निवास का घेराव करने पहुंचे हैं। लोग नारेबाजी कर रहे और घर नहीं तोड़ने की मांग कर रहे। इससे पहले भी मोहल्लेवासी महापौर समेत निगम के अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर घर नहीं तोड़ने की मांग कर चुके हैं।

प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए अपने मकान न तोड़ने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी मोहल्लेवासी महापौर समेत निगम के अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर घर नहीं तोड़ने की मांग कर चुके हैं। असमंजस की स्थिति और डर के माहौल के चलते इलाके के लोग अब सीधे कलेक्टर बंगले का घेराव के लिए पहुंच गए हैं।

 

 

 

Advertisements
Advertisement