इजरायल और ईरान के बीच टेंशन लगातार जारी है. पहले इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. अब ईरान ने पटलवार (Iran Attack On Israel) कर दिया है. ईरान ने इजरायल पर हमलाकर 150 मिसाइलें एक साथ दाग दी हैं. वहीं इजरायल के एक पायलट को भी पकड़ने का दावा किया जा रहा है. ईरान का दावा ये भी है कि हवाई हमले के दौरान दो इज़रायली लड़ाकू विमानों को मार गिराया है.
इस हमले में इजरायल में अलग-अलग जगहों पर करीब 14 लोगों के घायल होने की जानकारी सूत्रो के हवाले से सामने आई है. देश में बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले को देखते हुए गंभीर चेतावनी जारी की गई है. इजरायली वायुसेना ने ऑपरेशन के 16 घंटे बाद भी ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाना जारी रखा है.
ईरान ने हवाई हमले का बदला लेते हुए इजराइल की तरफ सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें एक साथ दाग दी हैं. ये जानकारी ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA के हवाले से सामने आई है. इजरायली चैनल 13 ने अधिकारियों के हवाला से बताया कि ग्रेटर तेल अवीव क्षेत्र में बहुत ज्यादा विनाश हुआ है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. दर्जनों इमारतें और वाहन ईरानी इंटरसेप्टर मिसाइलों से प्रभावित हुई हैं
ईरानी मिसाइल हमले के बाद पूरे इज़रायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे हैं. पूरे यरुशलम में विस्फोटों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है. इज़रायली टीवी स्टेशनों में मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में धुएं के गुबार उठते दिखाए गए हैं. इससे कितना नुकसान हुआ है, ये जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. हालांकि सेना का कहना है कि दर्जनों मिसाइलें दागी गई हैं.
इजरायल को सजा दिए बिना नहीं छोड़ेंगे- ईरान
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा है कि हमले के लिए इजरायल को सजा दिए बिना नहीं छोड़ा जाएगा. हमारी सेनाएं उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देंगी.