Left Banner
Right Banner

इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे दो शातिर टप्पेबाज, ₹93,000 नकदी समेत अवैध हथियार जब्त

इटावा: अपराध पर शिकंजा कसते हुए इटावा पुलिस ने भरथना थाना क्षेत्र में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले दो कुख्यात अंतर्राज्यीय अपराधियों को मुठभेड़ के बाद महज 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. ये अपराधी लिफ्ट देने के बहाने आम नागरिकों को ठगते थे और उनकी जेब से नगदी उड़ा लेते थे. जानकारी के मुताबिक, 13 जून 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस टीम और भरथना थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से भरथना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की जा रही थी.

इसी दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अभियुक्त घायल हो गए. कल्लू उर्फ कन्हैया और शिवम गिहार उर्फ चिलम नाम के इन अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

गोली दोनों के बाएँ पैर में लगी. पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से दो अवैध तमंचे (315 बोर), तीन खोखे, दो जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) और ₹93,000 नकद बरामद किए गए.

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 10 जून 2025 को उन्होंने एक व्यक्ति को लिफ्ट देने के बहाने उसकी जेब से ₹1 लाख चोरी किए थे. बरामद राशि उसी घटना की शेष रकम है. इस संबंध में भरथना थाने में पहले से ही मामला दर्ज है (मु.अ.सं. 167/2025 धारा 303(2) बीएनएस). अब नए सिरे से गिरफ्तारी और बरामदगी को लेकर मु.अ.सं. 173/2025 धारा 109(1) बीएनएस और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.

इन अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस को अंतर्राज्यीय टप्पेबाजी गिरोह के कई मामलों को सुलझाने में मदद मिली है. पुलिस ने दोनों से और भी मामलों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है.

गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास

1. कल्लू उर्फ करिया उर्फ कालू उर्फ कन्हैया, पुत्र अतर सिंह (वर्तमान पता: चितभवन तलैया थाना इकदिल, स्थायी पता: कोकपुराशाला, फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा) इसके विरुद्ध इटावा, मैनपुरी और फिरोजाबाद जनपदों में चोरी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत 10 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

2. शिवम गिहार उर्फ चिलम, पुत्र धर्मेश (वर्तमान व स्थायी पता: कोकपुरा, फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा) इस पर डकैती की योजना, चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित 13 से अधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisements
Advertisement