Left Banner
Right Banner

“खनन माफिया का राज” – खेतों से लेकर गोमती नदी तक मिट्टी की लूट, अफसर मौन!

सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात में अवैध मिट्टी खनन जारी,शाम होते ही शुरू हो जाता है खनन,सुबह में ईट के भट्टों लग जाता है मिट्टी का ढ़ेर

 

सुल्तानपुर : जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का धंधा लगातार फल-फूल रहा है.शाम ढलते ही बुलडोजर और डंपर मशीनें खेतों की उपजाऊ मिट्टी को खोदने में जुट जाती हैं और रातभर ईंट भट्ठों तक मिट्टी पहुंचाने का सिलसिला चलता रहता है.स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से यह अवैध खनन खुलेआम हो रहा है.

 

सराय अचल, कुछमुछ, करोमी, बदरुद्दीनपुर, पन्नाटिकरी, बभनगंवा, सलाहपुर, कंधईपुर, मीरानपुर, बाबूगंज, भपटा, ऊंचहरा सहित कई गांवों और उनके आस-पास के इलाकों में प्रतिदिन अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है.शाम होते ही करीब आधा दर्जन बुलडोजर मशीनें ट्रैक्टर-ट्रॉली व डंपरों के साथ खेतों व तालाबों की खुदाई में लग जाती हैं. यह गतिविधियां रातभर चलती रहती हैं और सुबह तक ईंट भट्ठों पर मिट्टी के ढेर लग जाते हैं.

 

स्थानीय निवासियों ओम प्रकाश (पन्नाटिकरी), विजय यादव, अरविंद कुमार, आशीष और जय प्रकाश (सराय अचल) सहित अन्य लोगों ने इस संबंध में खनन अधिकारी और उपजिलाधिकारी लंभुआ से शिकायत की है। शिकायत के बाद एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.गौरतलब है कि इस क्षेत्र में मौजूद दर्जनों ईंट भट्ठे इस अवैध खनन के प्रत्यक्ष गवाह हैं.

 

हर सुबह इन भट्ठों पर रातभर लाई गई मिट्टी के ढेर देखे जा सकते हैं.बताया जा रहा है कि खेतों के साथ-साथ गोमती नदी के किनारे से भी बुलडोजर मशीनों की मदद से मिट्टी खनन किया जा रहा है.जब इस विषय में देहात कोतवाल अखंडदेव से बात की गई तो उन्होंने कहा, “शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन हमें अभी तक अवैध खनन की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisements
Advertisement