Left Banner
Right Banner

श्योपुर: बाइक सवार युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: युवाओं ने शहर में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, एसपी को दिया आवेदन

Madhya Pradesh: श्योपुर के बस स्टेंड पर बाइक सवार युवकों के साथ चार बदमाशों ने बेल्टों लात घुसों से जमकर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. वीडियो में बदमाश युवकों को घेरकर मारते हुए दिख रहे है. इस मारपीट का आरोप बस संचालक पर लगे है.यह पूरा विवाद बाइक हटाने की बात को लेकर कहासुनी पर हो गया. बस संचालक ने बाइक सवार युवकों को घेर लिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी. घायलों को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल में ले जाया गया.

घटना से नाराज लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी विरोध जताया और आरोपियों का शहर में जुलूस निकालने की बात कही. हालांकि पुलिस ने फरियादी शंकरपुर गांव निवासी गिर्राज मीणा की रिपोर्ट पर बस संचालक राजा उर्फ ढाई खान, ऐजाज खान, फैजल खान और एक अन्य के खिलाफ मारपीट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

घटना से नाराज युवाओं और समाजसेवियों ने श्योपुर शहर में बस स्टेंड पर हुई घटना का जमकर विरोध किया और उन्होंने कोतवाली थाने से लेकर शहर के शंकर राज बहादुर पेट्रोल पंप के पास पाली रोड़ पर जाम लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग की. हालांकि सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत पुलिस बल के साथ युवाओं को समझाने पहुंचे परन्तु युवाओं ने पुलिस प्रशासन की बात नहीं सुनी. और बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट के नेतृत्व में युवाओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी बीरेंद्र जैन को आवेदन देकर आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग की.

 

Advertisements
Advertisement