Left Banner
Right Banner

सहारनपुर: भीषण गर्मी का कहर: धू-धू कर जल रहे बिजली ट्रांसफार्मर, विभाग ने अपनाया ये तरीका

उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, लगातार बढ़ते तापमान से आमजन परेशान हैं और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है. गर्मी के कारण जगह-जगह ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ओवरलोड और ओवरहीट हो रहे ट्रांसफार्मरों का तापमान नियंत्रित करने के लिए विद्युत विभाग ने अनोखा उपाय निकाला है.

अब ट्रांसफार्मरों के सामने बड़े-बड़े कूलर लगाए जा रहे हैं ताकि उनका तापमान मेंटेन रहे और ट्रिपिंग की समस्या से बचा जा सके. सहारनपुर के 33/11 केवी जैन बाग बिजली घर पर भी यही स्थिति बनी हुई थी. यहां भीषण गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर ओवरहीट और ओवरलोड हो रहे थे. इस समस्या को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बड़े कूलरों की व्यवस्था की है. ये कूलर ट्रांसफार्मरों के साथ-साथ कंट्रोल रूम में लगी मशीनों के सामने भी लगाए गए हैं ताकि उनका तापमान भी नियंत्रित रहे.

हाल के दिनों में जिले के कई इलाकों से ट्रांसफार्मरों और बिजली लाइनों में आग लगने की घटनाएं और तस्वीरें सामने आई थीं. गर्मी और ओवरहीटिंग के कारण ट्रांसफार्मर और आपूर्ति मशीनें बार-बार ट्रिप हो रही थीं, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही थी और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसी समस्या के समाधान के लिए बिजली घरों में बड़े कूलर लगाए गए हैं ताकि ट्रांसफार्मर और मशीनों का तापमान नियंत्रित रहे और बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रह सके.

 

Advertisements
Advertisement