Left Banner
Right Banner

कोरबा में 5 फीट सांप का रेस्क्यू; डिब्बे में भरकर जंगल में छोड़ा…

कोरबा के एसईसीएल हेलीपैड स्थित हनुमान मंदिर में एक नाग सांप निकला। 13 जून की रात मंदिर के मेन गेट पर 5 फीट लंबा जहरीला नाग फन फैलाए बैठा था। पुजारी की नजर पड़ते ही मंदिर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

घटना रात करीब 9 बजे की है। पुजारी मंदिर बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने नाग को देखा। तुरंत स्नेक कैचर टीम को सूचना दी गई। स्नेक कैचर्स उमेश यादव और अतुल सोनी ने मौके पर पहुंचकर सांप का सफल रेस्क्यू किया।

पुजारी के मुताबिक, मंदिर के आसपास नर्सरी होने के कारण अक्सर नाग सांप दिखाई देते हैं। कई बार ये मुख्य सड़क पार करते हुए भी नजर आते हैं। हालांकि, अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

सांप दिखने पर घबराएं नहीं, स्नेक कैचर्स को बुलाए

स्नेक कैचर उमेश यादव ने बताया कि नाग को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है। मौसम में बदलाव के कारण शहरी और ग्रामीण, दोनों इलाकों में सांप निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

स्थानीय लोगों ने स्नेक कैचर्स के काम की सराहना की। विशेषज्ञों का कहना है कि सांप दिखने पर घबराएं नहीं। उसे मारने की बजाय स्नेक कैचर्स को सूचना देना ही सुरक्षित विकल्प है।

 

Advertisements
Advertisement