मध्यप्रदेश: सीधी जिले के गोपदबनास तहसील अंतर्गत ग्राम पड़रिया कला में पारिवारिक जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब शुक्रवार शाम करीब 5 बजे सगे भाइयों ने मिलकर एक भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में घायल सोमनाथ साकेत गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती है.
घायल सोमनाथ ने बताया कि वह अपने घर में आराम कर रहा था, तभी तीनों भाई संतोष साकेत, रविंद्र साकेत और मिठाई लाल साकेत घर में आए और गालियां देने लगे. जब उसने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में सोमनाथ के सिर पर गहरी चोट आई है और हाथ का हड्डी टूट गई है.
घायल अवस्था में सोमनाथ को पड़ोसी रामभजन विश्वकर्मा जिला अस्पताल सीधी लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है.
अस्पताल चौकी प्रभारी आरपी मांझी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरी घटना की जांच संबंधित थाने को सौंप दी गई है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी.