चलती वैन में लगी भीषण आग: मची अफरा-तफरी, दमकल टीम ने आग पर पाया काबू

भाटापारा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाटापारा में ओवरब्रिज पर एक चलती वैन में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटों और धुएं के कारण दोनो ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। वहीं दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

वैन मालिक और चालक का पता लगा रही पुलिसपुलिस ने बताया कि, अभी तक वैन के मालिक का पता नहीं चल सका है। वाहन चालक भी घटनास्थल पर मौजूद नहीं था, जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है। वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वैन मालिक और चालक की पहचान करने में जुटी हुई है।

 

 

Advertisements
Advertisement