भिलाई में कुछ लड़कियों ने कॉल कर अश्लील वीडियो बनाए, फिर करने लगे ब्लैकमेल..

भिलाई में कुछ लड़कियों ने एक युवक को हनी-ट्रैप में फंसाया। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। इससे परेशान होकर युवक ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है।

सुपेला पुलिस के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की रात रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिली। परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। उसके शव को सुपेला अस्पताल स्थित मॉर्चुरी भेजा गया। मृतक की पहचान वैशाली नगर निवासी हरविंदर सिंह उर्फ सनी (32 साल) के रूप में हुई है।

वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाया

परिजनों ने पुलिस को बताया कि, हरविंदर एक हफ्ते से काफी मानसिक तनाव में था। उसको अज्ञात लोगों ने पहले वीडियो कॉल पर बुलाया। उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया। फिर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे।

हरविंदर पर आरोपी बार-बार पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बना रहे थे। उसने कई बार उनके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर किए। परिजन ने हरविंदर का मोबाइल चेक किया, तो पता चला कि, उसने अनजान नंबरों से काफी बातचीत की है। उसे कुछ लड़कियां ब्लैकमेल कर रही थीं।

घर से बिना बताए निकला था

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की रात हरविंदर घर में किसी को बिना कुछ बताए निकल गया था। देर रात तक वो घर नहीं लौटा। इस बीच देर रात ही परिवार को सूचना मिली कि, बेटे ने सुपेला स्थित अंडरब्रिज के रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली है।

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, घटना संदिग्ध है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान करना भी पुलिस की पहली प्राथमिकता है। जिससे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जा सके। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

Advertisements
Advertisement