Left Banner
Right Banner

समधन से चला अफेयर तो खटकने लगी बीवी, अधेड़ उम्र में उठाया ऐसा कदम; बेटी बोली- मेरी सास और पापा…

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का सास-दामाद केस तो याद है ना? यहां दो महीने पहले एक सास अपने ही होने वाले दामाद संग भाग गई थी. अब ऐसी ही एक और अटपटी लव स्टोरी सामने आई है. अधेड़ उम्र के एक शख्स ने अपनी ही बेटी की सास से अफेयर चलाया. पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो शख्स ने समधन संग मिलकर पत्नी को जलाकर मार डालने की कोशिश की. महिला ने पति और अपनी समधन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

मामला गांधीपार्क थाना क्षेत्र के धनीपुर इलाके का है. यहां शनिवार को एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. आरोप है कि उसके पति और समधन के बीच अवैध संबंध हैं. इसका विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसे जला दिया.

महिला ने भी पुलिस को दिए बयानों में यही आरोप लगाए हैं. महिला की बेटी भी अपनी सास और पिता के बीच अवैध संबंध होने की बात कह रही है. उसका कहना है कि इन्हीं अवैध संबधों के विरोध के चलते उसकी मां को जलाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

एक साल पहले हुई थी बेटी की शादी

जानकारी के मुताबिक, धनीपुर ब्लॉक निवासी 50 वर्षीय यशोदा की बेटी की शादी एक साल पहले नगला मान सिंह निवासी युवक से हुई थी. आरोप है कि शादी के दौरान यशोदा के पति और बेटी की सास के बीच नजदीकियां बढ़ गई. कई बार दोनों डेट पर साथ में बाहर घूमने भी गए. आरोप है कि शनिवार सुबह यशोदा और पति से इसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच आग लगने से वह झुलस गईं. सूचना पर बेटी आ गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.

आरोप सही पाए जाने पर एक्शन

महिला की बेटी और भाई का आरोप है कि यशोदा के पति के समधन से अवैध संबंध हैं. यशोदा के विरोध करने पर दोनों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोप सही पाए जाने पर महिला के पति और समधन के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement