सुलतानपुर में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप: पेट दर्द के कारण मरीज की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने काटा हंगामा 

Uttar Pradesh:  सुल्तानपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है. आशा देवी नाम की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका के भाई रंजीत के अनुसार, 14 जून को दोपहर एक बजे उनकी बहन को पेट में तेज दर्द की शिकायत थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आशा देवी को जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत ठीक बताते हुए वार्ड में शिफ्ट कर दिया। रात को मरीज की स्थिति सामान्य थी.

अगली सुबह 8 बजे मरीज को फिर से तेज दर्द शुरू हुआ। मौके पर नर्स को बुलाया गया। नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद आशा देवी की मृत्यु हो गई.

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार डॉक्टर को बुलाया। नर्स ने भी कई बार फोन किया, लेकिन डॉक्टर नहीं आए। जब मरीज की मृत्यु हो गई, तब डॉक्टर मौके पर पहुंचे.परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की मांग की गई है। सीएमएस डॉ. आरके मिश्रा ने कहा कि आरोप ग़लत हैं.

डॉ. अविननाश ने महिला को जाकर देखा था. उसे कॉर्डिंया की दिक्कत थी. कुछ दिन पहले भी उसे भर्ती कराया गया था और स्वस्थ्य होने पर परिजन यहां से लेकर गए थे.

Advertisements