Left Banner
Right Banner

जबलपुर: 6 लाख नशीले इंजेक्शन लेकर डंप करने जा रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh: जबलपुर में नशे के सौदागरों ने मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर को नशीले इंजेक्शन की मंडी बना दिया है. अब यहां चरस, गांजा, अफीम या स्मैक की बजाय नशीले इंजेक्शन्स का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है जबलपुर की क्राइम ब्रांच और अधारताल थाना पुलिस ने नशीले इंजेक्शन लेकर डंप करने जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास से 2 हजार 10 नग नशीले इंजैक्शन एवं कार जप्त की है जिसकी कीमत 6लाख रुपये बताई जा रही है, जहा क्राईम ब्रांच और थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध उदयभान सिंह बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम को नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 2 हजार 10 नशीले इंजैक्शन तथा कार जप्त किये गये है.

 

Advertisements
Advertisement