Left Banner
Right Banner

“दलित बेटी के न्याय की मांग में गरजे बृजभूषण: चंद्रशेखर आजाद पर FIR की उठाई मांग, बोले- सरकार अब मौन न रहे!”

गोंडा: कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपने पैतृक आवास पर आम जनता से मुलाकात के दौरान उन्होंने नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर बड़ा हमला बोला. बृजभूषण ने एक दलित लड़की द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते चंद्रशेखर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की जोरदार मांग की है.

उन्होंने कहा, “सरकार को अब मौन नहीं रहना चाहिए। जब मेरे ऊपर आरोप लगे थे, तब यही चंद्रशेखर मुझे घसीटने की बात कर रहा था। आज वही चंद्रशेखर चुप क्यों है?” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह समय दलित बेटी की आवाज को सुनने का है, उसे दबाने की नहीं.

बृजभूषण ने खुद पर लगे आरोपों का हवाला देते हुए कहा, “जनवरी 2023 में मुझ पर आरोप लगते ही एफआईआर हुई और मैं न्यायपालिका का सामना कर रहा हूं। लेकिन आज जब एक दलित बेटी आरोप लगा रही है, तो पूरा विपक्ष चुप क्यों है?”

उन्होंने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत और तमाम सामाजिक संगठनों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए। “क्या न्याय की बात सिर्फ कुछ लोगों के लिए है?” उन्होंने मीडिया से भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की अपील की.

बृजभूषण बोले, “यह दलित समाज की बेटी का सवाल है, कमजोर वर्ग की आवाज है. यदि यह किसी और समाज की होती, तो आज सोशल मीडिया पर कोहराम मच चुका होता। लेकिन अफसोस, अब तक सब मौन हैं.”

उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए और निष्पक्ष जांच के लिए एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

Advertisements
Advertisement