Left Banner
Right Banner

गोंडा के अस्पताल में हंगामा, लापरवाही पर परिजनों का फूटा गुस्सा!”

गोंडा: नगर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री पुरम स्थित आशादेव मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है. अशोकपुर बंजरिया गांव निवासी 37 वर्षीय गीता मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

परिजनों के अनुसार गीता मिश्रा को बच्चेदानी में समस्या के चलते 3 जून को आशादेव मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मात्र सात दिनों में महिला के दो ऑपरेशन किए गए। दूसरे ऑपरेशन में पेट में 27 टांके लगाए गए, इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन महिला के स्वास्थ्य में सुधार का दावा करता रहा.

बीती रात अचानक महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा। उनका आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ की घोर लापरवाही की वजह से उनकी मरीज की जान गई. इतना ही नहीं, इलाज के नाम पर मोटी रकम भी वसूली गई.


घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया. परिजनों ने इस मामले में नगर कोतवाली में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस दर्दनाक घटना ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई जा सकती हैं. स्थानीय लोगों में भी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नाराज़गी देखी जा रही है.

Advertisements
Advertisement