उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के नानपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड स्थित मंडी के पास खड़ी ट्रक में एक व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद हुआ है शव ट्रक के अंदर बंद केबिन में पड़ा था जिसके चलते आसपास बदबू फैल गई और लोगों में हर काम मच गया सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
पूरा मामला नानपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड स्थित बकरी मंडी के पास का है ट्रक में रविवार को एक व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद हुआ, शव ट्रक के अंदर बंद केबिन में पड़ा था जैसे आसपास बदबू फैल गई और लोगों में हड़कंप बच गया, स्थानीय निवासी अमरनाथ पोरवाल बकरी मंडी के बगल से निकल रहे थे तभी उन्होंने खड़ी ट्रक की केबिन से बदबू और तरल पदार्थ टपकता हुआ देखा. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का बंद केबिन तोड़ा जिसमें एक व्यक्ति का कई दिन पुराना शव पड़ा मिला.
कोतवाली प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय प्रताप भान सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बिनौर थाना संवेडी जनपद कानपुर देहात के रूप में की गई है मृतक के बड़े भाई राजभान सिंह से संपर्क कर लिया गया है और उनके परिजन बहराइच के लिए रवाना हो चुके हैं फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है ट्रक शुक्रवार से यहीं पर खड़ा है शव कई दिन पुराना नजर आ रहा है परिजनों के आने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.