Left Banner
Right Banner

MP: फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, 6 मजदूर घायल, शिवपुरी में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. पोहरी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब अचानक गिर गया. हादसे के समय पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था और मजदूर रात के समय भी काम में जुटे हुए थे. बताया जा रहा है कि जल्दबाजी में बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के स्लैब डाला जा रहा था, जो अचानक नीचे गिर गया.

इस दुर्घटना में काम कर रहे छह मजदूर स्लैब की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी मजदूरों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसी पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल मौके पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

 

 

Advertisements
Advertisement