Left Banner
Right Banner

राजस्थान: लव मैरिज से नाराज थे पत्नी के घरवाले, दामाद की कर दी हत्या, खेत में मिला शव 

राजस्थान के नागौर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नागौर जिले के रतंगा गांव निवासी 28 साल के सहदेवराम की शनिवार को हत्या कर दी गई. आरोप है कि हत्या उसकी पत्नी के परिजनों ने की और उसका शव एक खेत में बरामद किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सहदेवराम ने नवंबर 2023 में करिश्मा नामक युवती से प्रेम विवाह किया था. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी, जिससे लड़की के परिवारवाले नाराज थे. यह नाराजगी आखिरकार एक खौफनाक अंजाम तक पहुंची.

शनिवार को सहदेवराम अपने पिता के साथ नागौर से अजमेर किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए गया था. अजमेर बस स्टैंड पर उसकी पत्नी की बहन और बहनोई ने उसे रोका और अपने साथ ले गए. सहदेवराम ने पिता से कहा कि वो थोड़ी देर में वापस आएगा और उन्हें वहीं इंतजार करने को कहा.

काफी समय बीत जाने के बाद जब सहदेवराम वापस नहीं लौटा तो उसके पिता को चिंता हुई. उन्होंने आस-पास तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय पुलिस थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पिता ने आशंका जताई कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी हो सकती है.

शाम होते-होते पुलिस को सूचना मिली कि नागौर जिले के एक खेत में एक युवक का शव पड़ा है. जब पुलिस ने जांच की तो पुष्टि हुई कि वह शव सहदेवराम का ही है. शुरुआती जांच में पता चला कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे पत्नी के परिजनों की भूमिका सामने आ रही है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या की पृष्ठभूमि और साजिश की गहराई से जांच की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement