जशपुर: ‘विकसित भारत का अमृत काल’ के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर जनसंपर्क विभाग ने एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का किया आयोजन

विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल के अवसर पर जनसंपर्क विभाग जशपुर ने जिला मुख्यालय के वशिष्ठ कम्युनिस्ट हाल के सामने शनिवार को एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई. इस दौरान लोगों को शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल में किए गए गरीब कल्याण के कार्यों की जानकारी लोगों की दी गई. इस दौरान नारी शक्ति के लिए नई गति, माध्यम वर्ग का जीवन आसान, भारत की अमृत पीढ़ी हो रही सशक्त, सस्ती, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, राष्ट्री प्रथम-राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति, व्यापार सुगंता, इन्फ्रास्ट्रक्चर-प्रगति पथ सहित अन्य उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई गई.

जनसंपर्क विभाग ने हितग्राहियों को लाभान्वित किए गए शासन के विभिन्न योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी में लगाई. इन फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास आवास योजना से लोगों के साकार हो रहे सपने, जनमन आवास योजना से पाठ क्षेत्र के दूरस्थ अंचल की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा फूलो बाई को पक्का मकान मिलने, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बेहतर सुशासन स्थापित करने के वादे का जनता की लगी मुहर, जिले में 98 प्रतिशत से अधिक आवेदनों को हुआ निराकरण, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल से जशपुर के युवाओं को मिला विमान उड़ाने का सुनहरा अवसर, आगडीह हवाई पट्टी में गूंजा विमान की गड़गड़ाहट, आदिवासी अंचल के युवाओं के सपनों को मिले पंख, छींद कांसा जशपुर की एक खास धरोहर, स्व सहायता समूह की 100 महिलाएं छिंद और कांसा से बना रही है. सुन्दर और आकर्षक टोकरी, मुख्यमंत्री ने कक्षा 10वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नमन खुंटिया से मोबाइल से बात कर दी बधाई और शुभकामनाएं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजना से लाभान्वित हुए देवनारायण सहित अन्य योजनाओं को प्रदर्शित किया गया.

Advertisements
Advertisement