हरदोई: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, हुई मौत

हरदोई: जिले के अरवल क्षेत्र में खेत में रखवाली कर रहे एक किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई, घटना से परिवार में मचा कोहराम गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

जानकारी के अनुसार जितेंद्र निवासी ग्राम बूंचापुर दहेलिया अपने खेत में मक्के की कटी पड़ी फसल की रखवाली कर रहा था। शनिवार रविवार की मध्य रात्रि लगभग 2:30 बजे बिजली कड़कने से जब वह खेत से पेड़ों की तरफ भागा तभी आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई, जिसके बाद वह पास के तालाब में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। जितेंद्र के परिवार वाले रविवार सुबह को खेत पर गये तो देखा कि जितेंद्र तालाब में मृत पडा है, शरीर जला हुआ था। अनुमान लगाया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है.

परिजनों ने जितेंद्र के शव को तालाब से बाहर निकाला और घटना की अरवल थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरवल, उप निरीक्षक श्री प्रकाश एवं कमलेश सेंगर द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा चार पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है.

Advertisements
Advertisement