आजकल डिजिटल युग का जमाना है. लोग फोन पर या फिर सोशल मीडिया साइट पर बात कर एक-दूसरे से बात करते हैं. अपना दुख-दर्द बांटते हैं. यही नहीं अब तो प्यार का इजहार करने से लेकर रिश्ते तक इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तय होने लगे हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए इतना बेकरार हो गया कि वह कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच गया. उसने कलेक्टर नम्रता गांधी को एक लेटर सौंपा और अपनी व्यथा बताई.
प्रेमी युवक का नाम यश कुमार है. यश का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह उससे फोन पर बातें करता था और बीच-बीच में दोनों की मुलाकात भी होती थी. एक दिन लड़की के घरवालों को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चल गया. इस पर उन्होंने लड़की का घर से निकलना बंद करा दिया. जब लड़की ने इस बात की जानकारी अपने प्रेमी यश को दी तो वह परेशान रहने लगा. यश ने कई बार अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कलेक्टर को बताई अपनी परेशानी
प्रेमी यश को लगा कि अब उसकी कभी भी अपनी प्रेमिका से मुलाकात नहीं हो पाएगी तो वह कलेक्टर की चौखट पर पहुंच गया. उसने धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को एक पेज का लेटर सौंपा और अपनी पूरा व्यथा बताई. प्रेमी यश ने कलेक्टर को बताया कि, “वह एक लड़की से मोहब्बत करता है. कुछ हफ्ते पहले लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी हो गई. और उसके मोबाइल को बंद कर दिया, जिससे उसका मिलना-जुलना बंद हो गया है.”
कलेक्टर से प्रेमिका से मिलने की अनुमति मांगी
प्रेमी यश ने आगे बताया कि, “उसने दो बार अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश की, लेकिन उसके परिवार वालों ने मिलने नहीं दिया. इस सबसे हताश होकर वह आपसे मदद मांगने आया है.” प्रेमी यश ने कलेक्टर नम्रता गांधी से कहा कि उसे प्रेमिका से मिलने की अनुमति दी जाए. फिलहाल कलेक्टर नम्रता गांधी ने यश के प्रार्थना पत्र को ले लिया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया. वहीं यश भी अपनी व्यथा बताने के बाद कलेक्टर ऑफिस से लौट गया.