अशोकनगर: अस्पताल से मोबाइल चोरी की कोशिश, लोगों ने पकड़कर युवक को पुलिस के हवाले किया

अशोकनगर: जिले के मुंगावली तहसील अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने जय कुमार जैन के अस्पताल में आज सुबह लगभग 11 बजे एक चोर मोबाइल चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था. डॉक्टर ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत दौड़कर चोर को पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर बांधकर बैठा दिया.

चोरी करते पकड़े जाने पर आरोपी लगातार मोबाइल चोरी करने से इनकार करता रहा. उसने कहा कि वह केवल फोन लगाने के लिए मोबाइल उठा रहा था. इस पर लोगों ने पूछा कि अगर फोन लगाना था तो मुंह से कह देता, फिर मोबाइल लेकर भाग क्यों रहा था?

 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुलशन पंथी निवासी बीना बताया. लोगों ने तत्काल डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक मोबाइल और एक कान की बाली बरामद हुई, जो देखने में सोने की लग रही थी. आरोपी ने दावा किया कि ये चीजें उसकी ही हैं. लोगों ने यह भी बताया कि उसकी हालत देखकर लग रहा था कि वह नशे की हालत में था.

बाद में पुलिस उसे पकड़कर मुंगावली थाने ले गई. उल्लेखनीय है कि पहले थाना इसी क्षेत्र में था, लेकिन अब इसे दो किलोमीटर दूर शिफ्ट कर दिया गया है, जिसके चलते क्षेत्र में चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही है.

Advertisements
Advertisement