Left Banner
Right Banner

श्रावस्ती में दिल दहला देने वाली घटना! एक पल की गलती और चली गई जान,परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश :  श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है गिलौला थाना क्षेत्र में स्थित कस्बे के आंख के डॉक्टर रवि गुप्ता की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई उनकी बहन काम कर रहे थी इसी दौरान उसकी करंट लगा तब अपनी बहन को बचाने भाई रवि गुप्ता गए तो वह भी करंट की चपेट में आ गए जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

 

 

पूरा मामला श्रावस्ती के गिलौला कस्बे का है जहां पर आपके डॉक्टर रवि गुप्ता के सोमवार को करंट लगने से मौत हो गई
रवि अपने पिता रामकुमार के साथ गिलौला बाजार में आंख का अस्पताल चलाते थे इस अस्पताल से ही वह परिवार का खर्चा भी चला रहे थे जब रवि की बहन मन्ना कपड़े धो रही थी अचानक मोटर से करंट उतरने के कारण वह चिल्लाने लगी घर में मौजूद रवि तुरंत अपनी बहन की मदद करने के लिए दौड़े लेकिन जल्दबाजी में वह मेन् स्विच बंद करना भूल गए.

 

 

और करंट की चपेट में आ गए इस दौरान वह बुरी तरीके से झुलस गए मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बिजली का कनेक्शन काटा और रवि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिलौला लेकर गए उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान रवि ने दम तोड़ दिया रवि की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है.

Advertisements
Advertisement