Left Banner
Right Banner

सीधी में विशेष अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 89 फरार आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh: सीधी जिले में लंबे समय से फरार चल रहे 89 आरोपियों को एसपी के निर्देश के बाद विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत से गिरफ्तार करते हुई. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है आरोपियों के द्वारा न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा था मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई है.

इस विशेष अभियान के अंतर्गत जिले भर में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु साप्ताहिक कॉम्बिंग गश्त की गई, जिसमें विभिन्न अपराधों (जैसे हत्या, लूट, डकैती, मारपीट, आबकारी आदि) के प्रकरणों में न्यायालय से जारी कुल 89 वारंट (25 स्थाई वारंट एवं 64 गिरफ्तारी वारंट) की तामील कर संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

इसके अतिरिक्त गश्त के दौरान 69 गुंडा बदमाश एवं 55 निगरानी बदमाशों को चेक कर उनके आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध में लिप्त न होने की सख्त हिदायत दी गई.

Advertisements
Advertisement