Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: सड़क हादसे में कानूनगो की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

Uttar Pradesh: बरेली के थाना चैनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में कानूनगो को यशोद सिंह राणा की मौत हो गई नवदिया झादा चौराहे पर हुए इस हादसे में उनकी पत्नी रजनी देवी घायल हो गई दोनों मुरादाबाद से लखीमपुर जा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय यशोद सिंह मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी के रहने वाले थे वह हाल में ही लेखपाल से प्रमोशन पाकर कानूनगो बने थे सोमवार सुबह वह अपनी पत्नी के साथ कार से लखीमपुर जा रहे थे नवादिया चौराहे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी कार को टक्कर मार दी टक्कर में यशोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घायल रजनी देवी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

यशोद सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां और एक बेटा है पुलिस मामले की जांच कर रही है फरार टैंकर चालक की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement