Madhya Pradesh: प्रेम जाल, धोखा और अंत में मौत, मऊगंज की नाबालिग के आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा

Madhya Pradesh: मऊगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की दर्दनाक आत्महत्या के मामले ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. अब इस मामले में बड़ा मोड़ आया है, जहां पुलिस ने मृतिका के कथित प्रेमी को बुरहानपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के मोबाइल से बरामद आपत्तिजनक वीडियो और फोटो ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है.

घटना की शुरुआत 4 जून 2025 को हुई, जब एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट मऊगंज थाने में दर्ज कराई. चार दिन बाद, 8 जून को बहुती प्रपात क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने के बाद मामले ने रुख बदला। शव की पहचान टैटू और कपड़ों के आधार पर लापता लड़की के रूप में हुई. इस दिल दहला देने वाली घटना से आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव कर न्याय की मांग की. करीब 200 लोगों की भीड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की समझाइश के बाद शांत कराया गया.

जांच में सामने आया कि बुरहानपुर निवासी कुलदीप जायसवाल ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण किया। जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। मानसिक आघात और निराशा में डूबी किशोरी ने बहुती प्रपात से कूदकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देशन में मऊगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और बीएनएस की धारा 108, 66 व पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisements
Advertisement