अब एक्शन मोड में शिलांग पुलिस, हत्या के 24 दिन बाद सोनम को ले जाएंगे घटनास्थल

इंदौर। राजा रघुवंशी की हत्या के 24 दिन बाद मंगलवार को उनकी पत्नी सोनम को शिलांग के सोहरा के कुनोनग्रीम स्थित वारदात की जगह पर ले जाया जाएगा। इस तरह सोनम को एक बार फिर उस जगह पर राजा की हत्या को अंजाम देने वाली बातों को न सिर्फ याद करना होगा, बल्कि पुलिस को पूरा घटनाक्रम भी बताना होगा।

क्राइम सीन का रिक्रिएट करवाएगी पुलिस

सोनम के साथ राज और अन्य तीन आरोपितों को भी घटनास्थल पर ले जाया जाएगा। आरोप है कि सोहरा के खाई वाले स्थान पर सोनम राजा को ले गई थी। वहां विशाल, आनंद और आकाश के साथ मिलकर सोनम ने राजा की हत्या की थी। फिर शव को चारों ने मिलकर 300 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था। पुलिस सभी आरोपितों को घटनास्थल पर ले जाकर हत्याकांड वाले दिन के क्राइम सीन का रूपांतरण करवाएगी। आरोपितों से पूछा जाएगा कि उन्होंने किस तरह वारदात को कितने समय में अंजाम दिया।

मानसिक रोग चिकित्सकों ने की सोनम की जांच

शिलांग के सदर पुलिस थाने में बंद सोनम की मनोदशा और मानसिक स्तर को जांचने के लिए पुलिस उसे मेघालय इंस्टिट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोलाजिकल साइंस में लेकर गई। वहां चिकित्सकों ने उसका मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान उसका साइकोमैट्रिक टेस्ट किया गया। उससे पुलिस की मौजूदगी में कुछ सवाल भी पूछे गए। चिकित्सकों ने उससे पूछा कि आखिर उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

Advertisements
Advertisement