कलेक्टर रोहित व्यास ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी. उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए.
इसके साथ ही उन्होंने प्राप्त आवेदनों का निराकृत होने पर उसकी सूचना संबंधित व्यक्ति को देने के लिए कहा, ताकि उनको अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े. आज जनदर्शन में कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें मुख्य रूप से राजस्व संबंधी मामले, राशन कार्ड, स्कूल में प्रवेश, स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने संबंधित मामले सहित विभिन्न विषयों से संबंधित मांगें शामिल थीं.
Advertisements