राजा रघुवंशी हत्याकांड में मामले में सोमवार को एक नया अपडेट सामने आया है। सोनम के भाई गोविंद को शिलांग पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। जिसमें वह हत्याकांड और रूपयों के ट्रांजेक्शन के संबंध में पूछताछ कर सकती है। क्योंकि सोनम ने एक साथ इतनी राशि का ट्रांजेक्शन किया, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उससे इस बारे में पूछा तक नहीं था।
एक और युवती के शामिल होने का शक
इसके अलावा हवाला के नेटवर्क से जुड़े होने के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी। गोविंद ने कहा कि शिलांग पुलिस ने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया है। फोन पर उन्होंने कहा कि बयान लेकर उस पर साइन करना है। परिवार को इस मामले में अन्य युवती के शामिल होने की भी आशंका है। उनका मानना है कि हत्याकांड में एक और युवती भी शामिल है, जो सोनम की दोस्त है। लेकिन वह अब तक सामने नहीं आई है। परिवार का कहना है कि हमें पंडित ने भी यही कहा था कि हत्याकांड में 15 लोग शामिल है, जिसमें दो युवतियां है।
राज, सोनम के अलावा अब दूसरे एंगल पर जांच करेगी पुलिस
मेघालय पुलिस अब प्रेम एंगल को छोड़कर के दूसरे एंगल पर भी जांच करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि सोनम के पति राजा रघुवंशी की हत्या किन कारणों से की है। डीजीपी इदाशिशा नोंगरांग ने स्थानीय मीडिया से कहा कि हम यह देख रहे हैं कि क्या कुछ और भी है, क्योंकि यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही सोनम ने अपने पति से इतनी दुश्मनी विकसित कर ली। योजनाबद्ध हत्या के विभिन्न एंगल की जांच करनी होगी।
पुलिस अपराध के मौजूदा मकसद से आगे बढ़ेगी, इसलिए संपत्ति, हवाला, व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता जैसे एंगल पर भी जांच होगी। पुलिस उन दो व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच करेगी, जिन्होंने सोनम को यूपी में एक बस में छोड़ा था।
तेरहवीं पर बना राजा की पसंद का खाना
सोमवार को राजा की तेहरवीं थी। परिवार के सदस्यों ने उसकी पसंद के गुलाब जामुन, मंचूरियन, नूडल्स, दाल-चावल, ड्रायफ्रूट, केले, पपीता सहित कई चीजें बनाई। उन्होंने बताया कि सामान्य मृत्यु होने पर जिस तरह से तेरहवीं होती है, वैसा आयोजन नहीं कर रहे हैं। इसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हैं। कार्यक्रम में सोनम का भाई गोविंद भी शामिल हुआ था।
राजा के भाई सचिन ने बताया कि हमारे मन में बार-बार एक ही सवाल आ रहा है कि राजा की हत्या क्यों की गई। मैं नार्को टेस्ट की मांग कर रहा हूं, ताकि सच्चाई सामने आ सकें। सोनम को यूपी में जो दो लड़के छोड़ने आए थे, यदि सोनम नहीं बताएगी तो मैं वहां जाकर भाई को न्याय दिलाऊंगा। साथ ही कहा कि भाई की हत्या हुई है और पुलिस ने सोनम के परिवार के सदस्यों से अब तक पूछताछ भी नहीं की।