नवजात शिशु की मौत को बाद परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप – 

कवर्धा: कबीरधाम जिला अस्पताल से एक दुखद घटना सामने आई है. पंडरिया से प्रसव के लिए लाई गई महिला के नवजात शिशु की टीकाकरण के कुछ देर बाद मौत हो गई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण तीन दिन के नवजात की जान गई है. मृत शिशु टीकाकरण के पूर्व मां की गोद में बिल्कुल स्वस्थ था और खेल रहा था.

परिजनों का गंभीर आरोप :जानकारी के अनुसार महिला की शादी को 7 साल हो चुके थे और यह उनका पहला संतान था. शनिवार को ऑपरेशन के जरिए नवजात का जन्म हुआ था. सोमवार को रुटीन टीकाकरण के बाद अचानक मासूम की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन समय पर उचित इलाज नहीं मिलने के चलते उसकी मौत हो गई.

हमारा बच्चा दो दिन पहले ऑपरेशन से हुआ था. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य थे.इसके बाद सोमवार को सुबह 9 बजे बच्चे को वैक्सीनेशन के लिए नर्स लोग लेकर गए.बच्चे को सुई लगने के बाद वो रोने लगा और फिर सो गया.

थोड़ी देर बाद बच्चे की सांसें रुक गई.हम डॉक्टर के पास गए उसे दिखाने के लिए तो डॉक्टर ने कहा कि बच्चा नहीं रहा अब लेकर चले जाओ.हम गरीब लोग हैं खेती किसानी करने वाले हैं.हमें इंसाफ चाहिए.हम यहां के डॉक्टर और स्टाफ समेत सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि डॉक्टरों की जांच हो और हमें इंसाफ दिलाए-

Advertisements
Advertisement