सुल्तानपुर : जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.घायल युवक की पहचान रंजीत निषाद के रूप में हुई है, जो पेशी से लौटकर घर आ रहा था.तभी गांव के ही आपराधिक प्रवृत्ति के दलसिंगार सिंह ने उस पर फायर झोंक दिया.
पीड़ित रंजीत के मुताबिक मैं शाम को मुकदमे की पेशी से बाइक से लौट रहा था, जैसे ही घर से 300 मीटर पहले पहुंचा, दलसिंगार सिंह ने फायरिंग कर दी.” गोली घुटने को छूते हुए निकल गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर मौके से फरार हो गया.मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.कादीपुर इंस्पेक्टर श्याम सुंदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल रंजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर भेजा गया.
डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर है.घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ कादीपुर विनय गौतम, कादीपुर इंस्पेक्टर समेत कई थानों की फोर्स गांव पहुंची.पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और इलाके में गश्त तेज कर दी है.सीओ विनय गौतम ने बताया कि पीड़ित के मुताबिक, गांव के ही दलसिंगार सिंह ने हमला किया है.
आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व में उसने रंजीत पर भी केस दर्ज कराया था, जिसकी फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है.पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, और तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.