Left Banner
Right Banner

बलिया: युवक को तालिबानी अंदाज़ में पीटने का वीडियो वायरल, दर्द से चीखता-चिल्लाता रहा…लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं

उत्तर प्रदेश: बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब चार महीने पुराना है, लेकिन अब इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. वीडियो में कुछ युवक एक सुनसान इलाके में एक युवक को जबरन पकड़कर उसके कपड़े उतरवाते हैं और उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पेड़ की टहनी से बेरहमी से पीटते नजर आते हैं.

युवक बार-बार छोड़ देने की गुहार लगाता है, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी जाती. उसके दोनों हाथ पकड़कर शरीर पर बुरी तरह मार लगाई जाती है. वीडियो में युवक दर्द से चीखता-चिल्लाता नजर आता है और अंत में जमीन पर गिर जाता है. हैरानी की बात यह है कि वहां मौजूद कुछ लोग इस हैवानियत को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करते हैं, लेकिन कोई भी उसे बचाने की कोशिश नहीं करता.

इस मामले में जानकारी लेने पर रसड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि यह वीडियो करीब चार महीने पुराना है. पीड़ित युवक अभिषेक राजभर की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कोर्ट से उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) भी जारी हो चुका है.

हालांकि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

Advertisements
Advertisement